Dedicate to all students…
“The College Days”
ज़िंदगी में है गर कुछ रियल क्रेज़
तो वो हैं ऑनली दी कॉलेज डेज
ख़्वाबों ख़ाहिशों की ये दुनिया गज़ब
पलभर में जाने यूँ गुज़र जाती है कब
नये नये चेहरों से होता है इन्ट्रो यहाँ
कोई इक्का तो कोई छुपा मैस्ट्रो यहाँ
बर्थडे पार्टी मस्ती धमाल जब भी छाये
घर से ज्यादा मन को हॉस्टल ही भाये
क्लास में बैठना है हमेशा लास्ट राॅ में
ध्यान मगर अटका रहता फर्स्ट राॅ में
सोचते रहते ऊफ्फ कब ऑवर होगा ये लेक्चर
लंच में आख़िर देखनी भी तो है वो अधूरी पिक्चर
कैन्टीन ही है यहाँ सबका फेवरेट अड्डा
तैयार मिलता जहाँ रोज एक नया फड्डा
फर्स्ट ईयर में सीनियर्स का ख़ौफ़ सताये
फ्रेशर्स में मगर वोही सब तो गले लगाये
एग्जाम्स के दिनों में नक्शा ही बदल जाता
एन्टी ग्रुप भी हर वक़्त तभी साथ नज़र आता
किताबें नोट्स हर तरफ रहता जिनका बोलबाला
पेपर ज्योंही खत्म हुए लग जायेगा इन पर ताला
मस्तियाँ शरारतें तूफ़ानिया अदावतें
शैतानियाँ हिमाकतें लड़कपन वो चाहतें
कॉलेज लाइफ मिक्सचर है इन सबका
हो गर मेरी बात से आप सब जो एग्री
तो दिल से बोलो ना फिर एक बार ये भी
के ज़िंदगी में है गर कुछ रियल क्रेज़
तो वो हैं ऑनली दी कॉलेज डेज
तो वो हैं ऑनली दी कॉलेज डेज ।।
© RockShayar Irfan Ali Khan