PoetSpace Poetry Studio
दिलों को जहाँ हर बार छुआ जाता है
जो आये एक बार, वो बार बार आता है
यक़ीन जानिए दोस्तों,
पोएटस्पेस आपका अपना परिवार है
जहाँ हर रविवार, हम सब फ़नकार,
जज़्बात से करते अश्कबार हैं
उम्दा शाइरी, बेहतरीन गायिकी, और लाजवाब लतीफ़े
यही वो महफ़िल है, जो सिखाये दिल जीतने के वज़ीफ़े
क्योंकि यहाँ ऑलवेज मोहब्बत ही मोहब्बत मिलती है
गर पास हो गूगल बाबा तो चुटकी में मंज़िल मिलती है
जहाँ एक ओर अमित नैनावत जी,
अपने दिव्य नैनो से मन मोह लेते है
तो वही दूसरी ओर गौरव लांबा जी,
राही बनके लंबा सफ़र तय करते है
लेकिन लेकिन लेकिन,
बिना प्रितेश के ये दास्तान अधूरी है
परिवार का ये लाडला,
जिसका होना हर तरह से ज़रूरी है
पिंकसिटी जयपुर में, अदब का ये उभरता मुकाम
शाइर बड़े ही शान से जहाँ, पढ़ते है उम्दा कलाम
गर अब भी है अनजान, तो होगा बड़ा नुकसान
क्योंकि इंटरवल में है, चाय-बिस्कुट का इंतजाम
दिलों को जहाँ बड़े प्यार से छुआ जाता है
ये एहसास एक बार नहीं, बार-बार होता है
और सौ बातों की एक बात,
ये आपका अपना परिवार है
जहाँ हर इतवार, वी ऑल कलाकार,
एहसास से होते सरोबार हैं।
@rockshayar

