ख़ुशख़बरी..ख़ुशख़बरी..ख़ुशख़बरी

जब साड्डी बैंड बजा रहा कोरोना
तो ऐसे में घर बैठे बोर क्यूँ होना
दोस्तों, पोएटस्पेस ख़ास आपके लिए
लेकर आया है, महफ़िल-ए-मोबाइल
इस अनचाहे क्वारेंटाइन को
मनचाहे सनशाइन में तब्दील करे
अपने आर्ट से, अमा वर्क स्मार्ट से
तमाम कायनात को हील करे
जी हाँ, अब आप घर बैठे
महफ़िल का मज़ा ले सकते है
तो फिर देर किस बात की
जल्दी से अपने मोबाइल के
पिच्छू वाले कैमरे से
पाँच मिनट का एक राप्चिक वीडियो
लैंडस्केपवा ईस्टाइल में शूट करे
और पहली फ़ुर्सत में
उसे गूगल ड्राइवा पर अपलोड कर दे
तोहफ़ू में जहाँपनाह से जो लिंकवा मिले
उसे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप्प कर दे
बस बाद उसके तो हम देख लेंगे जी, यू फिकर नॉट
अगर आपके कंटेंटवा में दम हुआ
तो वीडियो पोएटस्पेस यूट्यूबचैनल पर पब्लिश हो जाएगा
ज्यादा जानकारी के लिए हमारा चैनल देखिए
चलो सर्च करो जल्दी से PoetSpace
Pritesh ‘The MagicCreator’
+9196106 31045
PoetSpace Poetry Studio
Jaipur (Rajasthan)
