अगस्तय समूह hindiwritings.com एवं हस्ताक्षर डॉट कॉम के सयुंक्त तत्वावधान में रविवार की शाम को जयपुर में एम आई रोड स्थित द येलो हाउस कैफे में चौथे ओपन माइक का आयोजन हुआ । आयोजन में देश के विभिन्न जगहों से पधारे युवा कवि , संगीतकार एव हास्य के कलाकार सम्मिलित थे । कार्यक्रम के पहले राजकुमारी दियाकुमारी ने उनके निवास पर अगस्त्या समूह के होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कर सभी आयोजको और कलाकारों को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन एंकर ऊर्जा यादव ने किया ।शुरुआत में अगस्त्या समूह के डायरेक्टर अंशुल जैन चौमहला ने अगस्त्या समूह के बारे में सभी श्रोताओं को जानकारी दी । अगस्त्या समूह के सीओओ, एवं मुख्य सयोंजक पीयूष जैन ने बताया कि जयपुर से आये रॉकशायर इरफ़ान अली ख़ान ने अब्र की आंखों से अश्क़ टपकने को है,

सुमित शर्मा ने इश्क का सिला इश्क में मिला, मनस्वी खेरोदिया ने बातो बातो में रिश्ता बदल गया, हेमंत कुमार ने धूप से दोस्ताना, चारुष खुराना ने इस देश का बेटा और भगत सिंह पर, ऋजुल चतुर्वेदी ने मेरे लिए है, काजल बासवानी ने में जब भी अपने शहर जाती हूँ हर याद ताजा हो जाती है, तौसीफ मिर्जा ने आवाज, करण सिंह ने मेरा अधूरा सफर, विनीत बियानी ने एक लड़की है, सलोनी शर्मा ने ठंडी हवा का झोंका, अक्षिता ने ठंडी हवा का झोंका, निशा कुमावत ने एक रोज में सब कुछ छोड़ कर कहीं दूर चला जाऊंगा,कल्पित मुद्गल ने मर चुका हूं, शुभम चौधरी ने बूढा-पन,ने कविता सुनाई । मीनल शर्मा ने यह झूठ है, Characterless, Love isn’t one man show और प्रखर सिंह राठौर ने शेर-ओ-शायरी से श्रोताओं के मन मोहा, वहीं हेमन्त कुमार आसीवाल ने पुलवामा और एयर स्ट्राइक पर “शहीद हो रहे पहरेदार सरहदों पर, सियासी लोग उन्हीं पर इल्ज़ाम लगाने लगे हैं” कविता प्रस्तुत की। इसी के साथ जयश्री सोनी, सम्रद्धि गोलेछा, प्रिया शर्मा , निधि शर्मा ने अंग्रेजी में अपनी प्रस्तुति देकर सभी सबको अपनी और आकर्षित किया । कार्यक्रम में आयुष, चित्रांश, कलरव मिश्रा और आशुतोष गोर ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।।कार्यक्रम का समापन तुषार जैन में सभी कलाकरो को धन्यवाद देकर किया ।कार्यक्रम में हिन्दीराइटिंग के संस्थापक एवं अगस्तय के लीगल हेड निरवेंद्र सिंह पंवार, हस्ताक्षर समूह के संचालक सौमित्र शर्मा, अगस्त्या समूह के मार्केटिंग हेड विपुल जेन, फाइनेंशियल हेड मनीष शर्मा, हर्षित जैन, अंशुल गोयल, येलो हाउस कैफे के हेड हर्षित जी, सहित अनेक श्रोता उपस्थित थे । कार्यक्रम के सभी वीडियो आप अगस्तय के यूट्यूब चैनल पर जल्द ही देख सकेंगे।
