7th Happy Birthday of RockShayar….(02/05/2013)
छह साल हो गए हैं शायर तुझे पैदा हुए
छह साल हो गए हैं मुझे मुझसे ज़ुदा हुए
तू चट्टानों सा मज़बूत क़िला है
तुझी से मुझको ये वज़ूद मिला है
मुझे शिकायत खुद से है
तुझसे न कोई शिकवा गिला है
एक अर्सा हो चला है शायर तुझे पैदा हुए
एक अर्सा हो चला है मुझे ख़ुद से ज़ुदा हुए
तूने ही तो दर्द में सहारा दिया था
डूबती कश्ती को किनारा दिया था
साज़िशों के उस दौर में
रंज़िशों के शोर में
कायनात का मुझे इशारा दिया था
छह साल हो गए हैं शायर तुझे पैदा हुए
छह साल हो गए हैं मुझे मुझसे ज़ुदा हुए
न तू बदला न मैं बदला
बदला तो बस नज़रिया बदला
क़लम का असर कुछ यूं हुआ
लेना नहीं अब किसी से बदला
तभी तो तू रॉकशायर है
तभी तो मैं इरफ़ान हूं
साये हैं इक दूजे के हम
जिस्म मैं और जान तू
छह साल हो गए हैं शायर तुझे पैदा हुए
छह साल हो गए हैं मुझे ख़ुद से ज़ुदा हुए।
#7thHappyBirthdayofRockShayar