दोस्तों अब तक आपने कई अलग-अलग जगह कॉफ़ी पीने का लुत्फ़ उठाया होगा
लेकिन क्या आपने कभी कॉफ़ी की उस क़ैफ़ियत को महसूस किया है?
जो उसे पल भर में इतना ख़ास बना देती है
के वो पलक झपकते ही आपका मूड बना देती है
अगर आपने अब तक ये तिलिस्मी तज़ुर्बा हासिल नहीं किया तो दोस्तों डू नॉट फ़िक़र
क्योंकि हाज़िर हैं हम आपकी वाली Special कॉफ़ी लेकर with Extra Sugar
जी हाँ दोस्तों, क्योंकि साड्डे Coffee America की तो बात ही कुछ और है
अपनी टैगलाइन Nobody Makes It Better के बारे में ये 100% Sure है
जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में इसकी अलग छाप है
या यूँ कहे के इंजीनियरिंग छात्रों के बीच इसकी तगड़ी धाक है
रोज़ाना कई भावी इंजीनियर्स यहाँ अपना Future Discuss करते हैं
Apex Poornima Regional Kautilya वालेे सब के सब यही मिलते हैं
केवल Coffee ही नहीं और भी कई तरह के Fast Food Available हैं यहाँ
और तो और जनाब हर एक Item की Rate भी Reasonable हैं यहाँ
तो फिर यारों कब आ रहे हो साड्डे कॉफ़ी अमेरिका दी गली
जिस रोज़ भी आओगे मच जाएगी अक्खे Area में खलबली
आधुनिक इस दौर में बाक़ियों से थोड़ा अलग है कॉफ़ी अमेरिका
ज़िंदगी के हसीन लम्हों से लबरेज़ कॉफ़ी मग है कॉफ़ी अमेरिका
जहाँ आप ना केवल ख़्वाबों ख़यालों जैसी कॉफ़ी पियेंगे
बल्कि उस कॉफ़ी की क़ैफ़ियत को भी महसूस कर पाएंगे।