बे-क़ुसूर को सज़ा सुनाई, गुनहगार को माफ़ किया
माशा अल्लाह ! आपने क्या ख़ूब इंसाफ़ किया।
मुंसिफ़ भी आपका, वकील भी आपका
हमने तो मानो अदालत आके ही गुनाह किया।
मिजाजपुर्सी को आने लगे हैं लोग आजकल
ग़मों ने हमको कुछ इस क़दर बीमार किया।
मुनाज़िर नहीं है वो, जो हर बात पर जीत जाएं
वो जीता इसलिए, क्योंकि उसने पीठ पर वार किया।
घबरा रहा है दिल ये, पिछले कुछ दिनों से बहुत
लगता है इसने फिर किसी पर ऐतबार किया।।
मुंसिफ़ – न्यायाधीश, Judge
मुनाज़िर – शास्त्रार्थ करने में दक्ष, तर्क-वितर्क में माहिर
मिजाजपुर्सी – बीमार का हालचाल पूछना
ऐतबार – भरोसा, विश्वास