जाने से पहले आखिरी बार मिलना ज़रूरी है
जाते-जाते उसका पलटकर देखना ज़रूरी है
वादा करने वाले, एक वादा तू खुद से ये कर
वादा करने से ज्यादा वादा निभाना ज़रूरी है
जब सारे आंसू खत्म हो गए तो पता ये चला
के थोड़ा पाने के लिए बहुत तड़पना ज़रूरी है
कीमत चुकानी पड़ती है हरएक चीज़ की यहां
मरहूम होने के लिए आपका मरना ज़रूरी है
ये दिल जब टूटा तब बस यही सदा सुनाई दी
के ग़ैरों के बजाय इस दिल पे यक़ीं करना ज़रूरी है
गर्दिश में हो गर सितारे, बस इतना याद रख प्यारे
सुबह की खातिर सूरज का ढलना ज़रूरी है।
कीमत चुकानी पड़ती है हरएक चीज़ की यहां
मरहूम होने के लिए आपका मरना ज़रूरी है
kya khub likha hai…..shandaar.