
ये आकाशवाणी का खुद का अपना स्टेशन है
अब आप अमीन सयानी साहेब से इसकी कहानी सुनिए
नमस्ते बहनों और भाईयों, बड़े ही कम शब्दों में आपको बताना चाहता हूँ
के हर दौर का सबसे लोकप्रिय गीत है ये, जो मैं आपको सुनाना चाहता हूँ
जैसे किसी प्यासे के लिए बेहद ज़रूरी है पानी
वैसे ही मनोरंजन का मतलब है आकाशवाणी
श्रोताओं का शुद्ध देसी साथी है विविध भारती
बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की भाषा इसे भाती
अंग्रेजों के जमाने से शुरू हुआ यह शानदार सफ़र
बंबई और कलकत्ता में लगाए गएं दो ट्रांसमीटर
1930 में आखिरकार हुआ जो इसका Nationalization
कहलाई ये सेवा फिर Indian Broadcasting Corporation
आज़ादी के दस साल बाद खूब मशहूर हुआ रेडियो
जब नाम मिला इसे आकाशवाणी All India Radio
1957 में जब विविध भारती का आग़ाज़ हुआ
फिल्मी गीतों के साथ विज्ञापनों का प्रसारण स्टार्ट हुआ
नाच मयूरा नाच, विविध भारती पर प्रसारित पहला गीत था ये
बोल थे पं. नरेंद्र शर्मा के, संगीत अनिल विश्वास का, गायक थे मन्ना डे
आवाज़ से दिलों पर राज करते हैं RJ
लबों से लफ़्ज़ों में एहसास भरते हैं RJ
अमीन सयानी साहेब की वो दिलकश आवाज़
श्रोताओं को अब तक याद है उनका जादुई अंदाज़
बिनाका गीतमाला के वो गीत, आज भी गुनगुनाये जाते हैं
उजालों उनकी यादों के सदैव संगीत सरिता बहाते हैं
फौजी भाईयों के लिए जयमाला एक सौगात है
सरहद पे तैनात सिपाही के जुड़े इससे जज़्बात हैं
हवामहल प्रोग्राम के जरिए, नाटक व झलकियां पेश की जाती हैं
महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा सखी सहेली पेश की जाती है
कई काबिले तारीफ़ कार्यक्रमों का अद्भुत अजायबघर है पिटारा
यूथ एक्सप्रेस में बैठे,
हैलो फरमाईश करते,
सेल्युलाइड के सितारों का सफ़र है पिटारा
एआईआर से जुड़े हैं मन के तार
एंटरटेनमेंट का है ये एवरग्रीन स्टार
साल 2007 में इसकी गोल्डन जुबली मनाई गई
फिफ्टी पूरी होने पर ऑन एयर खुशी मनाई गई
Gold और Rainbow हैं इसके FM Station
Music से करते ये Mind का Meditation
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय है इसका कर्ता-धर्ता
सौ बार सुन लो फिर भी इससे मन नहीं भरता
KHz वाली ख़्वाहिशें, MHz वाला माहौल बनाती हैं
दिल की Waves पे ज़िंदगी, न्यूज नग़्मे सुनाती हैं
बदलते जमाने के साथ-साथ बदल रहा है रेडियो
Internet, Smartphone, के साथ ही अब DTH पर है रेडियो
Digital Quality के साथ अब Satellite का भी साथ है
मीडिया मुगल को चाहे जितने, प्रसार भारती की अलग ही बात है
रेडियो मात्र मनोरंजन का साधन नहीं, और भी बहुत कुछ है
सृजन के संगीत का मनमीत, ये कला का कवच है
आकाशवाणी का जयपुर केंद्र सबसे निराला है
MI Road पर स्थित ये उम्मीदों का उजाला है
चाहे मन की बात कहनी हो, या अपना मनपसंद गाना सुनना हो
All India Radio है न, फिर चाहे कोई भी पुराना गाना सुनना हो
Digital इस दौर में आकाशवाणी का कोई तोड़ नहीं
ये वो खिलाड़ी है, जिसकी किसी से कोई होड़ नहीं
तो दोस्तों ये थी आकाशवाणी की All Time Hit दास्तान
रेडियो पर गूंज रहा है वक़्त का BlockBuster बयान
जमाना भले ही बदल गया, पर नहीं बदला इसका अंदाज़
ज़िंदा है ज़िंदा रहेगा, आकाशवाणी का वो उम्दा एहसास।