
ज़िन्दगी का समोसा बड़ा ही करारा है
जल्दी से खालो इसे, ये मिलता नहीं दोबारा है
चाहत की चटनी नहीं है, तो क्या ग़म है
तन्हाई का तेल, तर रखता इसे हरदम है
सुबह-सुबह नाश्ते में अच्छा लगता है
ये अजनबी रास्ते में अच्छा लगता है
अहमियत न हो तो बहुत ही सस्ता है
कुरकुरापन लिए ये बहुत ही ख़स्ता है
दबे कुचले अरमानों के आलू इसमें दम भरते हैं
खुशबू और लज़्ज़त में कई गुना इज़ाफ़ा करते हैं
पेट भले ही भर जाएं, मगर दिल है कि भरता नहीं
पाकर इसे डाइटिंग करने को दिल कभी करता नहीं
बेशक इसे तैयार करने वाला, बड़ा ही बेनज़ीर कारीगर है
तारीफ उसकी मुमकिन नहीं, वो कायनात का क्रिएटर है
ज़िन्दगी का समोसा बड़ा ही चटपटा है
जी भरके खालो इसे, ये वन पीस ही मिलता है।
बहुत खूब।👌👌
shukria
My favorite