बोले तो आज अपुन का हैप्पी बर्थडे है
कोई केक मुंह पे नी लगाएगा, शर्त यही है
पार्टी का टेंशन नहीं लेने का
सैटरडे सैटरडे करते रहने का
विदाउट एनी ब्लूटूथ, लाइफ के टफ़ एग्जाम में पासिंग मार्क्स आए हैं
मेहनत से बुरे वक़्त को मामू बनाकर, किस्मत के स्टार्स जगमगाए हैं
शिद्दत वाले सर्किट ने भी हर क़दम खूब साथ निभाया
टेंशन नहीं लेने का भाई कहके अपुन का हौसला बढ़ाया
ये केक काटने की फॉर्मेलिटी अपुन को नहीं जचती है
अपुन को तो अक्खी लाइफ ही अपना बर्थडे लगती है
साला ये अंग्रेज लोग भी पता नहीं क्या-क्या सिखा गए
आज ये दिन कल वो दिन, नित नए ठपले बतला गए
बोले तो हर दिन मस्त रहने का, खुलकर जीने का
शानदार शौक पालने का, मगर नशा नहीं करने का
अपने अंदर की आग को सुलगते गैस कटर में बदल दो यारों
फिर कोई सामाजिक डीन तु्म्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता
बोले तो आज अपुन का हैप्पी बर्थडे है
बिंदास जीने का झक्कास रहने का, यही अर्ज़ है
अपने अंदर की आग को सुलगते गैस कटर में बदल दो यारों
फिर कोई सामाजिक डीन तु्म्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता
👍👍👍👍👍👍
🎂🎂🎂🎂🎂🎂