लिखना तो मैंने सीख लिया, पर जज़्बात से दूर हो गया
पता नहीं ऐसा क्या हुआ के अपने आप से दूर हो गया।
यारों ने बहुत समझाया, पर मुझे यह एहसास नहीं था
बाद में यह एहसास हुआ के मैं एहसास से दूर हो गया।
ख़ामोशी की चादर ओढ़े, एक लम्हे ने जब आवाज़ लगाई
तब मुझे यह पता चला मैं अपनी आवाज़ से दूर हो गया।
हर अंदाज़ का अपना एक अंदाज़ होता है, राज़ होता है
इतने अंदाज़ बदले के खुद अपने अंदाज़ से दूर हो गया।
अल्फ़ाज़ों में वज़ूद अपना, नुमायाँ करने चला इक शख़्स
अपना कल बनाते-बनाते वो अपने आज से दूर हो गया।
एकतरफा इश्क़ की बीमारी, बड़ी ही लाइलाज बीमारी
जान बूझकर दिल इस बीमारी के इलाज से दूर हो गया।
काग़ज़ और क़लम से दूरी ऐसे लगती है इरफ़ान
जैसे कोई परिन्दा अपनी परवाज़ से दूर हो गया।।