तेरी हर बात से मोहब्बत है मुझे
तेरे-मेरे साथ से मोहब्बत है मुझे।
तुझसे मिला तो यूँ लगा, जैसे खुद से मुलाक़ात हो गई
तेरी हर मुलाक़ात से मोहब्बत है मुझे।
बिनकहे सब सुन लेना, मन ही मन मन की बात कहना
तेरे हर जज़्बात से मोहब्बत है मुझे।
पलभर को मिले जो, उम्रभर को जले वो
उन चंद लम्हात से मोहब्बत है मुझे।
मुझे मेरा पता देते हैं, जीने की वज़ह देते हैं
तेरे हर एहसास से मोहब्बत है मुझे।
पहली नज़र में प्यार, नज़रों से दिल पर वार
तेरे हर अंदाज़ से मोहब्बत है मुझे।
जो ख़ामोशी छाई तो पता यह चला इरफ़ान
तेरी हर बात से मोहब्बत है मुझे।।
खुदा की कलम से लिखी ये बात है शायद😐😐