इश्क़ जब होता है पता नहीं चलता है
इश्क़ जब होता है छुपा नहीं रहता है
इश्क़ जब होता है दिल नहीं भरता है
इश्क़ जब होता है दिल नहीं डरता है
इश्क़ जब होता है कुछ और नहीं होता है
इश्क़ जब होता है सिर्फ इश्क़ ही होता है
कोई हमें भी बताये
ये इश्क़ कैसे होता है
ये इश्क़ कैसे होता है।
इश्क़ की राहों में इम्तिहान लिखा होता है
इश्क़ की बाहों में इत्मिनान छुपा होता है
इश्क़ की आँखों में इक़रार बयां होता है
इश्क़ की यादों में इंतज़ार बड़ा होता है
इश्क़ की बातों में कोई लफ़्ज़ नहीं होता है
इश्क़ की बातों में सिर्फ इश्क़ ही होता है
कोई हमें भी बताये
ये इश्क़ कैसे होता है
ये इश्क़ कैसे होता है।
इश्क़ का अंदाज़ बहुत अच्छा होता है
इश्क़ में एहसास बहुत सच्चा होता है
इश्क़ का किरदार मासूम बच्चा होता है
इश्क़ पर ऐतबार मालूम सच्चा होता है
इश्क़ का हमयार कोई शख़्स नहीं होता है
इश्क़ का हमयार सिर्फ इश्क़ ही होता है
कोई हमें भी बताये
ये इश्क़ कैसे होता है
ये इश्क़ कैसे होता है।
इश्क़ जब होता है तब नींद उड़ जाती है
इश्क़ जब होता है इक डोर जुड़ जाती है
इश्क़ जब होता है अड़चन बहुत आती है
इश्क़ जब होता है धड़कन बढ़ जाती है
इश्क़ जब होता है कुछ और नहीं होता है
इश्क़ जब होता है सिर्फ इश्क़ ही होता है
कोई हमें भी बताये
ये इश्क़ कैसे होता है
ये इश्क़ कैसे होता है।।
#RockShayar