कोई है जो मुझे कुछ ऐसा लगा
कि जैसे हूबहू मुझ जैसा लगा
कोई है जो मुझे कुछ ऐसे मिला
कि जैसे कई बरसों के बाद मिला
कोई है जो मेरी आँखों में बसता है
कोई है जो मेरी बातों पे हँसता है
कोई है जो मुझमें अब हरपल रहता है
कोई है जो मुझमें अब हरघड़ी बहता है
अगर जानना चाहती हो, वो कौन है
तो जवाब यहीं है मेरा, के वो तुम हो
मेरी ज़िंदगी, मेरा सब कुछ
अब तुम ही हो, बस तुम ही हो।
कोई है जिसे मैं तलाश रहा था कब से
कोई है जिसे मैं माँग रहा था रब से
कोई है जो मेरी चाहतों में पलता है
कोई है जो मेरी आदतों में ढ़लता है
कोई है जो मेरे अश्क़ों में बहता है
कोई है जो मेरे लफ़्ज़ों में रहता है
कोई है जो मुझे अब अपना सा लगता है
कोई है जो मुझे अब सपना सा लगता है
अगर जानना चाहती हो, वो कौन है
तो जवाब यहीं है मेरा, के वो तुम हो
मेरी ज़िंदगी, मेरा सब कुछ
अब तुम ही हो, बस तुम ही हो।
कोई है जिसे मैं शिद्दत से चाहता हूँ
कोई है जिसे मैं हसरत से देखता हूँ
कोई है जो मेरी नज़र में हरदम है
कोई है जो मेरी क़लम में हरदम है
कोई है जो मेरी हर डायरी में रहता है
कोई है जो मेरी हर शायरी में होता है
कोई है जो हरजगह अब मेरे साथ चलता है
कोई है जो हरलम्हा अब मेरे पास ही रहता है
अगर जानना चाहती हो, वो कौन है
तो जवाब यहीं है मेरा, के वो तुम हो
मेरी ज़िंदगी, मेरा सब कुछ
अब तुम ही हो, बस तुम ही हो।
कोई है जो मुझे कुछ ऐसा लगा
कि जैसे रूबरू मुझ जैसा लगा
कोई है जो मुझे कुछ ऐसे मिला
कि जैसे कई दुआओं के बाद मिला
कोई है जो मेरी बातों में होता है
कोई है जो मेरी नींदों में सोता है
कोई है जिससे बहुत मोहब्बत करता हूँ
कोई है जिसपे मैं अब बेइंतहा मरता हूँ
अगर जानना चाहती हो, वो कौन है
तो जवाब यहीं है मेरा, के वो तुम हो
मेरी ज़िंदगी, मेरा सब कुछ
अब तुम ही हो, बस तुम ही हो।।
#RockShayar
Most beautiful ghazal.it reminds me an old song-kabhi kabhi mere dil me khayaal aata he…..😊
शुक्रिया जी
😊