
Hello friends….This is The Story of A Toilet
Set करेगा जो, आज हम सबका एक Clean Mindset.
तो लीजिये जनाब, पेश-ए-ख़िदमत है सुपरस्टार संडास की कहानी
उम्मीद है यह आपको ज़रूर पसंद आयेगी, खुद उसी की जुबानी।
अब अगली आवाज़ आपको, Technically Toilet की सुनाई देगी
Welcome to Flashback, जहाँ Flush की Photo दिखाई देगी।
पहले तो तुम्हे मेरा नाम लेने में भी बहुत शर्म आती थी
जहाँ देखो जिधर देखो, Public मुझे गंदा कर जाती।
किसी C-grade Picture की तरह था हाल मेरा
सिर्फ एक Sweeper ही समझता था हाल मेरा।
सवेरे-सवेरे उठते ही, तुम लोग मेरे पास दौड़े चले आते
Motion और Emotion, दोनों से ही Free होकर जाते।
बरसों की वो मेहनत मेरी, समझ आ रही तुमको अभी
फिर भी गर न समझे तो, समझ जाओगे कभी न कभी।
संसद में उठने लगा है, अब तो सवाल मेरा
बदल रहा है आजकल, सूरत-ए-हाल मेरा।
किसी Celebrity की तरह चर्चित हूँ मैं
नहीं वो अब, पहले की तरह वर्जित हूँ मैं।
किसी खुशबूदार Toilet Cleaner से नहीं
बल्कि बदलती हुयी सोच से परिमार्जित हूँ मैं।
मुझको लेकर बड़े-बड़े सितारें
आजकल बड़ी-बड़ी फिल्में बना रहे।
नेता अभिनेता Comedian खिलाड़ी
मुझको अपना Twitter Trend बना रहे।
पहले जो लोटा लेकर खेतों में जाते थे
अब वो मुझको अपने घर में बनवा रहे।
खुले में शौच से ऐ लोगों, तुम नफ़रत क्यों नहीं करते हो
एक आवाज़ में इस कुरीति को गलत क्यों नहीं कहते हो।
जब तरक्की के नाम पर, हर बदलाव मंजूर हैं तुम्हे
तो फिर अपनी सोच को, तुम क्यों नहीं बदलते हो।
चलो अब तुम लोग सब ज़रा मेरी भी सुन लो
एक Toilet की आज यह खरी-खरी सुन लो।
मुझसे ज्यादा गंदे हो तुम
मेरे नाम पर करते धंधे हो तुम।
कितना भी Drama कर लो चाहे
मेरे सामने तो सब नंगे हो तुम।
एक ओर तो तुम लोगों ने शारीरिक स्वच्छता पर, बड़े-बड़े अभियान चला रखे हैं
वहीं दूसरी ओर मानसिक मैले के पिटारे, दकियानूसी सोच के नीचे दबा रखे हैं।
अभी भी वक़्त है, वक़्त रहते सब संभल जाओ
Nature की कद्र करो, इंसानों अब सुधर जाओ।
अपने आस-पास सफाई रखना, और सफाई करना अच्छी बात है
लेकिन, साथ में अपने दिमाग की सफाई करना भी तो सच्ची बात है।
So My friends….This is The Story of A Toilet
कोशिश यह उसकी, कि वो बदल पाये हमारा Mindset.
© RockShayar Irfan Ali Khan
http://www.rockshayar.wordpress.com
#ObjectOrientedPoems(OOPs)