
“The Kapil Sharma Show”
उदास चेहरों पर, पलभर में मुस्कान ले आए जो
वन एंड ओनली, दी कपिल शर्मा शो।
कॉमेडी किंग कपिल की तो, बात ही सबसे निराली है
सोनी साब के साथ इनकी तो, रब ने जोड़ी बना दी है।
शांतिवन हाउसिंग सोसाइटी में, घर है इनका बेहद लाजवाब
बीरबल के बाद दुनिया में, एक यहीं तो सबसे हाजिर जवाब।
प्रोग्राम के परमानेंट जज, जिन्हें हम सिद्धू पाजी कहते है
खटाक से शेर खड़का कर, सब का दिल वह जीत लेते है।
50-50 अस्पताल के, बड़े ही फ़र्ज़ी डॉक्टर मशहुर गुलाटी
गेस्ट का करते है विचित्र टेस्ट, डाॅक्टरी नहीं इनको आती।
एज ए डॉक्टर ऑलवेज, इनके कुछ फर्ज़ बनते हैं
व्हाट ए बिजी डे, हर बार सबको यही सब कहते है।
साथ में पंक्चर की दुकान, ऐसे कौन चलाता है भाई
बड़ी विनम्रता से कहते है, ऐसे कौन बिठाता है भाई।
फैशनेबल पुष्पा नानी को तो, फटाक से एक पोता चाहिए
और इतना ही नहीं साथ में, एक ब्रांड न्यू नाना भी चाहिए।
बेबीनाज़ दादू मामा, या हो चाहे फिर बेगम लुच्ची
जितने भी यह रोल निभाए, लेना चाहे उतनी पुच्ची।
थाउजेंड एक्स एल लार्ज एक नर्स, नाम है जिसका बम्पर
ब्लू व्हेल जैसी फिज़िक है, रहती है फिर भी अपने दम पर।
रिंकू देवी और संतोष, मेहमानों को खूब सताए
भई अरोड़ा साहब…आप हमें बहोत पसंद आए।
हमरा तो ज़िन्दगी बर्बाद हो गीया, रिंकू भौजी का यही रोना है
उस पर बिना गर्दन वाली ननद, संतोष का वाह क्या कहना है।
सीटी केबल में मिलकर यहाँ सब, बाल की खाल निकालते हैं
कौन भईल करोड़पति में, घत्रुघन घिन्हा नॉलेज खंगालते है।
दुबई टी-स्टाल खोलकर, चंदू चायवाला कहलाता है
ये शरारती खजूर, इसी पतीले से मुँह वाले का बेटा है।
खजूर की क्लास टीचर, कहते है जिन्हें मिस विद्यावती
कोयल को भी डायबिटीज हो जाए, इतना मीठा यह गाती।
गुलाटी की बेटी सरला, जो कि बचपन से ही कप्पू की दीवानी है
नर्स हो अगर लाटरी जैसी तो, मरीजों की तो लाइन लग जानी हैं।
घर के बगल में ही यहाँ, मोहन टॉयलेट सेवा उपलब्ध है
इस गिटार वाले दिनेश को तो देखो, ज़रूर इसे कब्ज़ है।
हँसते रहिए, मुस्कुराते रहिए, और अपने आस-पास सफाई रखिए
हर शनिवार और रविवार, The Kapil Sharma Show देखते रहिए।।
-RockShayar Irfan Ali Khan
#ObjectOrientedPoems(OOPs)
Copyright © 2017 RockShayar
All rights reserved.