इतनी कोशिश तू कर के कोशिश भी कहे खुद वाहजहाँ कोई राह नज़र न आए मिलेगी तुझे वहीं राह
मेहनत की परिभाषा ही बदल दे
निराशा को तू आशा में बदल दे
सिर्फ खुद से है मुकाबला तेरा यह जान ले
सहरा में हो गया है तबादला तेरा यह मान ले
अपने अंदर झांक कर तो देख कभी
अपनी कीमत आंक कर तो देख कभी
सारे भरम टूट जाएंगे तेरे एक ही पल में
पायेगा अपने सारे जवाब उसी पल में
जो डराता है उसे जी भरकर डराने दे
मुश्किलों को तू खुलकर सामने आने दे
जिस पल भी हिम्मत टूटने लगे गहरी तू एक साँस ले
नाउम्मीदी की खाँसी को उम्मीद के हाथों में खाँस ले
ऐसी मिसाल पेश कर के मिसाल भी कहे खुद वाह
जिसकी कोई चाह न रखे असल में वही है तेरी चाह।