कोशिश करता रहा वह, अब जाकर कामयाबी मिली हैएक अर्से के बाद, दोस्त को खुशियों की चाबी मिली है
सुनी जब मैंने यह खुशखबरी, दिल को बहुत अच्छा लगा
दिल से निकला एहसास यह, दिल को बहुत सच्चा लगा
अच्छे बुरे कई दौर देखे, उसने खुद में शख़्स कई और देखे
बदलते हुए वक़्त के साथ साथ, बदलते हुए कई दौर देखे
गिरा वह चाहे सौ बारी, हिम्मत नहीं उसने हारी
हर दर्द को गले लगाकर, निभायी अपनी जिम्मेदारी
एक अच्छे दोस्त के साथ, एक अच्छा इंसान भी है
तक़दीर के तिलिस्म से, पर कभी कभी हैरान भी है
अभी तो बस शुरुआत हुई है, रहमत की बरसात हुई है
अभी जाना है दूर बहुत, अभी तो खुद से मुलाकात हुई है
सेलिब्रेशन कुछ ऐसा करना है, कि अब तो बस आगे बढ़ना है
अपने आप को पहचानकर फिर, इतिहास एक नया रचना है
ट्राय करता रहा वह, आज जाकर सक्सेस मिली है
एक अर्से के बाद, साड्डे यार को हैप्पीनेस मिली है।