हाल तो कुछ इस कदर, बदतर हो चला है यूथ का
टेस्ट बड़ा ही कड़वा है, इस बेरोज़गारी के घूँट का
गर्वनमेंट जाॅब की खातिर, क्या क्या नहीं करते हैं
सिर पर जितने बाल नहीं हैं, उतने ये फाॅर्म भरते हैं
डिपार्टमेंट कोई भी हो चाहे, वेकेंसी कम ही निकलती हैं
रिजर्वेशन तो तय है, ये पॉलिसी कभी नहीं बदलती हैं
फाॅर्म भरना भी तो आजकल, एक युद्ध के समान है
मोटी फीस व ऑनलाइन प्रोसेस में अटकी जान है
मार्केट में हर तरह की, बुक्स व गाइड उपलब्ध हैं
देखकर कोचिंग का क्राउड, कैंडिडेट भी स्तब्ध हैं
पहले तो रिक्रूटमेंट एग्जाम, टाइम पर होता नहीं है
गलती से हो जाए तो, रिजल्ट उसका आता नहीं है
नकल करने वाले तो, मुन्नाभाई के भी बाप होते हैं
पेपर खुद आउट करवा के, घड़ियाली आंसू रोते हैं
कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट में, याचिका दायर करते हैं
अटकी रहे भर्ती, इसलिए तो महंगा लाॅयर करते हैं
इंटरव्यू के बारे में तो आजकल, सबको ही मालूम हैं
जान पहचान कैश और, करप्शन की जहाँ पर धूम है
पैरेंट्स पड़ोसी रिश्तेदार, चाहते हैं सब स्योर सिलेक्शन
ज्योंही रिजल्ट आयेगा, रखेंगे तुरंत शादी का ऑप्शन
इतनी आसानी से, नहीं मिलती है सरकारी नौकरी
जिस दिन मिल गई तो, लगेगा जैसे लगी है लाॅटरी
एक बार मेहनत कर के, झाड़ेंगे पूरी ज़िन्दगी रौब
यूथ की तो एक ही होप, बोलो जय गवर्नमेंट जाॅब
@RockShayar