छोरियां जिन छोरों से, दिल को अपने बहलाती है
एक्चुअल में वहीं प्रजाति तो, बॉयफ्रेंड कहलाती है
लड़की के सामने खुद को हमेशा, ये शाहरुख ख़ान समझते हैं
पिक्चर दिखाते हैं, शाॅपिंग कराते हैं, और गुंडों से भी उलझते हैं
यारों से लेकर उधार, पूरी करे जानू की हर फरमाइश
उसी के लिए जीते हैं अब, भुला चुके अपनी हर ख़्वाहिश
खुद का तो पता नहीं है, पर फंटी का मोबाइल रिचार्ज करवाएंगे
सिक्स पैक एब्स बनाकर, फिर टैटू उसके नाम का ही गुदवाएंगे
वाहियात बातें सुनकर भी, ये लाॅजिक नहीं लगाते कभी
बेबी की हाँ में हाँ मिलाते हैं बस, बहाने नहीं बनाते कभी
सबसे तुम क्यूट बोलकर ये झूठ, चुटकी में कर लेती है काबू
ऐसी गर्लफ्रेंड के लिए सब कुर्बान, कहती है वो शोना बाबू
दोस्त जो जिगरी थे पहले, वहीं अब जंगली लगते हैं
हर बात पर आजकल वो, इतनी क्यों उंगली करते हैं
ब्रेकअप के बाद कुछ रोज तो, अश्क़ों का दरिया बहता है
और थोड़े दिनों के बाद, खुद को वह माचोमैन कहता है
बुराई नहीं ये किसी की, ना कोई शुभकामनाएं है
ये तो बस एक युवक के, दिल में दबी भावनाएं है
गर्ल एंड फ्रेंड, बोथ आर लाइफ के दो महत्वपूर्ण पार्ट
जब दोनों सही मिल जाए तो, जीने लगता है यह हार्ट।
@RockShayar