11.11.11
Five years of RockStar Movie…
Thanks Imtiaz Sir for making RockStar…
Sadda emotional attachment hai…
ऐंवई कोई फिल्म नहीं, हर रूह की पुकार है वो
ऑलटाइम सबकी फेवरेट मूवी, राॅकस्टार है वो
डायरेक्टर इम्तियाज़ अली का एंटीक ये कमाल है
रिलीज हुए जिसको आज, हो गए पूरे पाँच साल है
राॅकिंग रनबीर कपूर ने, रोल में फिर ऐसी जान डाली
के कंट्री के हर यूथ ने, साड्डा हक़ की तान लगा ली
हीर के किरदार में, नरगिस भी कुछ कम नहीं थी
जॉर्डन से मिलने के बाद ही, ज़िन्दगी उसने जी थी
खटाना भाई का भी यहां, किरदार बहुत अहम था
जनार्दन के साथ हमेशा, एक वहीं तो हर कदम था
लिरिसिस्ट इरशाद कामिल ने, काग़ज़ के हवाले जुनून किया
लिखकर वो रूहानी गीत, सुनने वालों को सुकून दिया
म्यूजिक के बिना यहां मगर, हर अल्फ़ाज़ अधूरा है
रहमान साहब की ताल पर तो, मौसिकी खुद जवां है
मैजिकल मोहित चौहान ने, जब अपनी आवाज़ का जादू चलाया
तुम हो..पास मेरे साथ मेरे, गुनगुनाते हुए हर लम्हें को पाया
उस्ताद साहब ने हीरो को, जब शिद्दत से गाते हुए देखा
अपने मैनेजर ढ़ींगरा को, उस पर दांव लगाने को बोला
यंग सी एक रिपोर्टर ने, लास्ट में कहानी उसकी सबको सुनाई
माॅरल ऑफ द स्टोरी है कि, यहीं राॅकस्टार मूवी कहलाई।
-RockShayar Irfan Ali Khan
#ObjectOrientedPoems(OOPs)