इंसान नहीं एक एलियन हूँ मैं
गुमनाम ग्रह प्लूटो से आया हूँ
लोग मुझसे डरते हैं, और मैं लोगों से ।
ज़िन्दगी जीना चाहता हूँ
मगर ज़िन्दगी जीने का सलीका नहीं आता है
दोस्त बनाना चाहता हूँ
पर दोस्ती निभाने का तरीका नहीं आता है ।
कोई मेरी बचकानी हरकतों पर हँसता है
तो कोई मेरी मनमानी हसरतों पर
कोई निहायत बेवकूफ समझता है
तो कोई हद से ज्यादा खुदगर्ज ।
पता नहीं असल में कौन हूँ मैं
कोई हूँ भी सही, या नहीं हूँ मैं ।
कल जब एक जुपिटर से आए
एलियन से मुलाकात हुई
तब कहीं जाकर सिस्टम को सुकून नसीब हुआ
कि चलो कोई तो मिला अपने जैसा चेहरा यहाँ ।
इंसान नहीं एक एलियन हूँ मैं
गुमनाम ग्रह प्लूटो से आया हूँ
लोग मुझसे डरते हैं, और मैं लोगों से ।।
-RockShayar
😂😂😂😂😂