#ObjectOrientedPoems(OOPs)
लेटेस्ट तकनीक से अपग्रेडेड, रहता है एकदम टिपटाॅप
फुली लोडेड क्रेज़ी कोडेड, देट इज माय लैपटॉप
प्राॅडक्ट एच.पी. कम्पनी का, एवन ब्रांड है काॅम्पेक
जब से मिला है मुझ को, लाइफ इज लाइक ए माॅजेक
आधुनिक फीचर से लैस, ऑपरेटिंग सिस्टम है विंडो सेवन
विद इंटेल कोर टू ड्यूओ प्रोसेसर, स्पीड में है नंबर वन
टू जीबी रैम विद, तीन सौ बीस जीबी हार्डडिस्क है
काम करने का इस पर, फुल फ्रीडम विदाउट रिस्क है
ऐटीन इंच की एलसीडी पर, सब कुछ क्लीयर दिखता है
डिजिटल सोशल मीडिया के संग, सारा जहां नियर दिखता है
कूलिंग फेन इसको हर कंडीशन में ठण्डा रखता है
मन ही मन अक्सर ये, अलग ही आवाज़ करता है
बेहतरीन परफॉर्मेंस से हमेशा राॅक करता रहता है
अनचाहे प्रोग्राम वायरस को, खुद ब्लॉक करता है
छह सालों से मेरे, हर सफ़र का हमसफ़र है
मदरबोर्ड से मन का मेरे, जुड़ाव इस क़दर है
अडवांस्ड टेक्निक से लेस्ड, लगता है एकदम स्टार राॅक
सुपर मैच्ड इमोशनली अटैच्ड, देट इज माय लैपटॉप ।।
Copyright © 2016
RockShayar Irfan Ali Khan
All rights reserved.
#विषयवस्तुआधारितकविताएं(विआक)
राॅकशायर.वर्डप्रेस.काॅम