एक दोस्त है मेरा, सबसे अलग सबसे जुदा
एक यार है मेरा, सब यारों से अलहदा
पता नहीं हम में से बड़ा कौन है
मैं उम्र में बड़ा हूँ और वो दिल से
बचपन से ही जिसे खतरनाक समझकर दूर रहा
खतरनाक वक़्त में मेरे वहीं तो आख़िर साथ रहा
एक रोज जब मिला मुझे, उसकी डायरी का एक अधूरा हिस्सा
तब कहीं वो जाकर मालूम हुआ, यार की ज़िन्दगी का किस्सा
बाद उसके तो एक अलग ही बॉन्डिंग हो गई
क्रेज़ी बंदे स्टार्टअप में शेयर होल्डिंग हो गई
अब तो फुल टू राॅक ऑन करने की तैयारी है
संग जो अपने यह लाइफटाइम वाली यारी है
एक दोस्त है मेरा, सबसे अलग सबसे जुदा
एक यार है मेरा, सब यारों से अलहदा
पता नहीं हम में से बड़ा कौन है
मैं उम्र में बड़ा हूँ और वो दिल से ।