मांगू मैं क्या, तुझे सब पता है
चाहूं मैं क्या, सब तेरी अता है
कहूं मैं क्या, हुई मोसे ख़ता है
हूँ तो मैं क्या, नहीं कुछ पता है
मौला मेरे…..सुन मौला मेरे
दिल की दुआ….सुन मौला मेरे ।
दिल के हाल, सब जानता है तू
मुझको मुझ में, पहचानता है तू
लिखू मैं क्या, तुझे सब पता है
बोलू मैं क्या, सब तेरी अता है
कहूं मैं क्या, हुई मोसे ख़ता है
हूँ तो मैं कहाँ, नहीं कुछ पता है
मौला मेरे…..सुन मौला मेरे
दिल की दुआ….सुन मौला मेरे ।
हर शय पर कादिर है तू
हर जगह यूँ ज़ाहिर है तू
रोऊँ मैं कितना, तुझे सब पता है
बोऊँ मैं कितना, सब तेरी अता है
कहूं मैं इतना, हुई मोसे ख़ता है
हूँ तो मैं कौन, नहीं कुछ पता है
मौला मेरे…..सुन मौला मेरे
दिल की दुआ….सुन मौला मेरे ।।
Copyright © 2015, RockShayar
Irfan Ali Khan
All rights reserved.
http://www.rockshayar.wordpress.com