मिटा दो चाहे तुम मुझे पूरी तरह से
जला दो चाहे तुम मुझे पूरी तरह से
मैं ज़िंदा रहूँगा फिर भी उस राख़ में
मैं ज़िंदा रहूँगा फिर भी इस आस में
कि आवारा हवा का झोंका कोई
उङा ले जाए मुझको दूर कहीं
और जाकर मिला दे उस बवंडर से
उङने लगे जहाँ बाहें मेरी खुद बखुद
मिटा दो चाहे तुम मुझे पूरी तरह से
डुबा दो चाहे तुम मुझे पूरी तरह से
मैं ज़िंदा रहूँगा फिर भी इक साँस में
मैं ज़िंदा रहूँगा फिर भी इस आस में
कि उफनता हुआ दरिया कोई
बहा ले जाए मुझको दूर कहीं
और जाकर मिला दे उस समंदर से
मुङने लगे जहाँ राहें मेरी खुद बखुद
मिटा दो चाहे तुम मुझे पूरी तरह से
जला दो चाहे तुम मुझे पूरी तरह से
मैं ज़िंदा रहूँगा फिर भी उस राख़ में
मैं ज़िंदा रहूँगा फिर भी इस आस में
कि मैं ज़िंदा हूँ जब तक मुझमें मैं हूँ
हाँ मैं ज़िंदा हूँ जब तक मुझमें मैं हूँ ।।
#RockShayar Irfan Ali Khan