छोटी छोटी सी आँखें उसकी
मीठी मीठी सी बातें उसकी
वादियों के शहर की प्रिंसेस वो
फेयरी टेल सी सौगातें उसकी
ज़ुल्फें जब कभी वो लहराए
दिल में मेरे चलती है हवाए
कजली पलकें जब वो उठाए
महफ़िल में जलती है शमाए
मस्ती भरी मुलाकातें उसकी
राह तकू आते जाते उसकी
बर्फीले पहाड़ों की चाँदी वो
और चाँदनी सब रातें उसकी ।।