दिल से दिल को जीना सिखाता है वो
नग़मे न्यूज़ नेकिया सब सुनाता है वो
नग़मे न्यूज़ नेकिया सब सुनाता है वो
नाम है जिसका माय एफएम यारों
गीतों की महफ़िल रोज सजाता है वो
दिन की शुरुआत सलाम जयपुर के साथ
बाद उसके सिक्सटीन ऑलवेज की बात
दिल चाहता जिसे ऑन करता है वही शो
किस्से ज़िंदगी के एक्सप्रेस करता है वो
शाम को हैप्पी बना दे पलक झपकते जो
ख़याल चाँदनी रातों के गुनगुनाता है वो
पिंकसिटी की जान कहे ये खुद ‘इरफ़ान’
प्रीत के सब रंग गुलाबी महकाता है वो ।।
————————————–
Copyright © 2015 RockShayar
Irfan Ali Khan
All rights reserved.