Happywala birthday to dear Ashu
Jhappiwala birthday from alien sipu…
RockShayar hu main magar Real rock hai tu
Surprise se hardam karta Mujhe shock hai tu
Kabhi alien kabhi sipu kabhi rocku
Ab aur kya kahu sadda jigri dost hai tu…
“Always Inspire Always Admire
Crazy Rock Dude like that fire”
मुझसे मुझको अक्सर, मिलवाता है वो
हर दिन नया कुछ बेहतर, लिखवाता है वो
जब कभी मैं लङखङाया, जब कभी मैं फङफङाया
हाँ इक मुझमें मेरे होने का, यक़ीं दिलवाता है वो
वैसे तो मैं लिखता आया, अल्फ़ाज मेरे सब ज़ाविदाँ है
सब रिश्तों से बढ़कर रिश्ता, दोस्त साड्डा अलहदा है ।
मिले थे जब जख़्म कई, मरहम उसने ही लगाया
जख़्मो के उस ख़ौफ़ को, हरदम उसने ही भगाया
जब कभी मैं घबराया, जब कभी मैं कतराया
हौसला हिम्मत जुनून, हरदम उसने ही बढ़ाया
वैसे तो मैं कहता आया, अल्फ़ाज मेरे सब ज़ाविदाँ है
सब यारो से बढ़कर यार, दोस्त साड्डा अलहदा है ।
रूह क्या है ? अक्सर दिल को बतलाता है वो
हर पल नया कुछ बेहतर, सिखलाता है वो
जब कभी मैं मात खाया, जब कभी मैं लात खाया
हाँ इक मुझमें ‘राॅक’ होने का, यक़ीं दिलवाता है वो
वैसे तो मैं सुनता आया, लफ़्ज़ मेरे सब ज़ाविदाँ है
सब लफ़्ज़ो से बढ़कर लफ़्ज़, दोस्त साड्डा अलहदा है ।।
#RockShayar Irfan Ali Khan
Really dr Manali is a young nd well experiend dr.