ज़िन्दगी के एप को, खुशीयों का प्रोमो कोड चाहिए
घिसा पिटा नहीं, फंकी स्टाइलिश और ऑड चाहिए
बहुत जी लिए टू जी स्पीड की तरह, अब तो बस
जुनून की डोज़, विद एक्सट्रीम पावर मोड चाहिए
ख़्वाबों की अमेज़िंग जर्नी, आसान करने के लिए
इरादों से फुल टू अटैच्ड, क्रेज़ीपन का नोड चाहिए
लाईफ के गॉल को, पाना हो गर हर हाल में तो
ख़्वाहिशों से फिर डायरेक्ट, थ्री फेज़ लोड चाहिए
गुज़ारिश-ए-डिवाइस, बस इतनी सी है ‘इरफ़ान’
लूजर सा नहीं कोई, विनर सा अब कोड चाहिए ।।
*** शब्द संदर्भ ***
———————
प्रोमो कोड – प्रचार संकेत
एप – एप्लीकेशन, अनुप्रयोग
फंकी – मस्त
स्टाइलिश – बना ठना, छैल छबीला
ऑड – विषम, अजीब
टू जी स्पीड – द्वितीय पीढ़ी मोबाइल इंटरनेट गति
जुनून – जोश, उत्साह, राग, लालसा
डोज़ – ख़ुराक, मात्रा
विद – के साथ
एक्सट्रीम – चरम, परम
पावर – ऊर्जा, शक्ति
मोड – प्रणाली, प्रकार, अवस्था
ख़्वाब – सपना, स्वप्न
अमेज़िंग जर्नी – अद्भुत यात्रा
इरादा – नियत, प्रयोजन
फुल टू अटैच्ड – पूरी तरह जुड़ा हुआ, पूर्ण संलग्न
क्रेज़ीपन – पागलपन, जुनूनियत, सनकपन
नोड – आसंधि, गाँठ
लाईफ – जीवन, ज़िंदगी
गॉल – लक्ष्य
ख़्वाहिश – इच्छा
डायरेक्ट – सीधा
थ्री फेज लोड – त्रिकला भार
गुज़ारिश – प्रार्थना, विनती
डिवाइस – युक्ति, यंत्र
लूजर – हारा हुआ, पराजित
विनर – विजेता, विजयी