यूँ तो नाम से, मैं भी इक खान हूँ
दीन-ए-मज़हब से, मुसलमान हूँ
अल्लाह रसूल पे, रखता ईमान हूँ
इस्लाम पर, चलने वाला इंसान हूँ
कुरआन-ओ-हदीस का, उन्वान हूँ
सच्चाई की राह पर, गतिमान हूँ
इंसानियत की खातिर, कुर्बान हूँ
गुनाहों से लड़ता हुआ, इरफ़ान हूँ
जो भी मैं हूँ यहाँ, जैसा भी हूँ यहाँ
नहीं मगर, तुम्हारी तरह हैवान हूँ
© रॉकशायर
(इरफ़ान अली खान)