A very shameful act……
समूची मानवता शर्मसार है, मनुष्य के बर्बर निर्दयी कृत्यों पर…
84 children reported dead in Taliban attack on school. Hundreds of students were in the school at time of attack and it is believed hostages have been taken.
दहशत के, हुक्मरानों के नाम
सीधा सरल सा, मेरा ये पैग़ाम
पालोगे गर सांप को, तुम यूँ खुद
डसेगा वो इक दिन, तुमको ही खुद….
—————————————————
मज़हब नहीं सिखाता, यूँ आपस में बैर रखना
ज़ुल्म-ओ-फसाद के ये सब, कड़वे बेर चखना
दहशत के हुक्मरानों, इतना समझ लो तुम भी
आदमख़ोर हो जाये जो, वो शेर कभी ना रखना