माना कि ख़ुश्क़ज़ार हूँ
गुनाहों में सरोबार हूँ
तन्हाई का कोहसार हूँ
ज़ख्मों से अश्क़बार हूँ
रिहाई का तलबगार हूँ
बंदिशों में गिरफ्तार हूँ
रूहानी वो किरदार हूँ
आवारा शहरयार हूँ
बंजारों सा हर बार हूँ
दर्द से बनी तलवार हूँ
जंग के लिए तैयार हूँ
फौलाद की दीवार हूँ
ख़्वाहिशों से बेदार हूँ
ख़्वाबों पर सवार हूँ
ख़्यालों की रफ्तार हूँ
इश्क़ का वो ख़ुमार हूँ
ख़लाओं में बेशुमार हूँ
सुकूं का तरफदार हूँ
जुनून का अशआर हूँ
इरादों की झंकार हूँ
ज़िन्दा एक पुकार हूँ
उम्मीद की पतवार हूँ
जिद्दी हूँ, पर खुद्दार हूँ
जो भी हूँ मैं, या मौला
बस तेरा गुनहगार हूँ
© रॉकशायर
(इरफ़ान अली खान)