सफर अजनबी, रास्ते फिर भी अच्छे लगे
मुझको अब जहां, अधूरे ख्वाब सच्चे लगे
मुझको अब जहां, अधूरे ख्वाब सच्चे लगे
कोई किनारा नही, नही है कोई रहगुज़र
हसरतो के ख्याल, हर दिन सवंरने लगे
हसरतो के ख्याल, हर दिन सवंरने लगे
एक पल में बसता है, खुशी का वोह पल
हर पल को जीयो, जिन्दगी यूं हंसने लगे
हर पल को जीयो, जिन्दगी यूं हंसने लगे
कल को देखा नही, अब तक किसी ने भी
बेशुमार लम्हो में, मन बावरा खिलने लगे
बेशुमार लम्हो में, मन बावरा खिलने लगे
राहों में हर मोड पर, कान्टे बहुत मिले है
सूफ़ियाना इश्क में, रूह भी जलने लगे
सूफ़ियाना इश्क में, रूह भी जलने लगे
हैरान भी हुआ हूं, कई दफ़ा इस सफर मे
अब जाकर यूं मुझे, लफ्ज़ भी मिलने लगे
अब जाकर यूं मुझे, लफ्ज़ भी मिलने लगे