इमोशनलेस
इमोशनलेस
बंदा हूँ इमोशनलेस
इमोशनलेस
इमोशनलेस
मेनस्ट्रीम से नियरलेस,
एक्सट्रीम हूँ केयरलेस
आज़मा लो चाहे जितना,
बंदा हूँ इमोशनलेस
इमोशनलेस
इमोशनलेस
बंदा हूँ इमोशनलेस
इमोशनलेस
इमोशनलेस
सटकने वालों की खुपङिया,
तब ही सटकती है
जचा के ज़िन्दगी उन्हें
जब औंधे मुँह पटकती है
मर मर के यूँही जीना,
डर डर के डर को पीना
आसां नही है इतना,
सीखा है मर के जीना
सीखा है मर के जीना
नौसिखिया जिद्दी सनकी,
कहो चाहे फियरलेस
आज़मा लो चाहे जितना,
बंदा हूँ इमोशनलेस
इमोशनलेस
इमोशनलेस
बंदा हूँ इमोशनलेस
इमोशनलेस
इमोशनलेस
बदलने वालों की किस्मत,
तब ही बदलती है
धङाम से गिर के वो
जब खुद ही सम्भलती है
दर्द के दर पर नाॅक करू,
हर ग़म को मैं शाॅक करू
हर दिन खुद्दारी से,
खुद में खुद को राॅक करू
खुद में खुद को राॅक करू
ख़्वाबों ख़्वाहिशों की,
उङाऊ गड्डी गियरलेस
आज़मा लो चाहे जितना,
बंदा हूँ इमोशनलेस
इमोशनलेस
इमोशनलेस
बंदा हूँ इमोशनलेस
मेनस्ट्रीम से नियरलेस,
एक्सट्रीम हूँ केयरलेस
आज़मा लो चाहे जितना,
बंदा हूँ इमोशनलेस
इमोशनलेस
इमोशनलेस
बंदा हूँ इमोशनलेस ।।
Copyright © 2015 RockShayar
Irfan Ali Khan
All rights reserved.